1️⃣ पहली खबर हमास ने कहा कि अगर कोरोना के लिए मेडिकल समान नही पहुचा तो इज़राइल होगा ज़िम्मेदार,
2️⃣दूसरी खबर हमास ने डॉक्टर्स को ट्रेनिंग के लिए इज़राइल भेजा,
3️⃣तीसरी खबर तुर्की ने इज़राइल को भेजा कोरोना के लिए सामान जिसमे से कुछ फिलिस्तीनियो को भी दिया जाएगा
4️⃣ यु,ए,ई ने फिलीस्तीन को मदद भेजी फिलिस्तीनी अधिकारियों ने मदद लेने से किये इनकार कहा इज़राइली ऐरपोर्ट के रास्ते आया समान हैरानी की बात ये है की फिलिस्तीन मे बस छोटा सा एरोड्रम है बड़े प्लेन समान के लिए अल अक़सा की ज़ियारत के आने वालों को भी इज़राइल के ही एयरपोर्ट से आना पड़ता है ।
अब बस बाकी आप समझदार है थोड़े दिन पहले तुर्की के समर्थन मे पाकिस्तान मे यु,ए,ई बॉयकॉट ट्रेंड चला ट्विटर पर जब कि यू ए ई ने सबसे ज़्यादा मदद की पाकिस्तान की , सऊदी तुर्की एक तरह के राजनीतिक मतभेद के दौर मे ।
ईरान और तुर्की की दोस्ती हो गई बहोत अच्छे संबंध बन गए अमेरिका ने अपना दूतावास जेरुसलम शिफ्ट कर दिया ईरान, तुर्की, क़तर, अरब मुल्को मे तख्ता पलट कर के एक और इराक और लीबिया जैसा बरबाद उजाड़ कब्रिस्तान मुल्क बनाना चाहते है
ईरान और तुर्की की दोस्ती हो गई बहोत अच्छे संबंध बन गए अमेरिका ने अपना दूतावास जेरुसलम शिफ्ट कर दिया ईरान, तुर्की, क़तर, अरब मुल्को मे तख्ता पलट कर के एक और इराक और लीबिया जैसा बरबाद उजाड़ कब्रिस्तान मुल्क बनाना चाहते है
बात बात पर यहूदीयो की चाल ढूंढने और समझने का शौक रखते है तो ज़रा शौक फरमाए अब असल पर ।
Hussain Akhtar