Dirilis Ertugrul ड्रामा देख कर कहीं सोच गलत ना हो जाए
अपनी औलादों को इस बात की तालीम दो, उन्हें ये सिखाओ के इजरायल ने 1948 ईसवी में फलस्तीन पर कब्ज़ा किया, सबसे पहले इजरायल को जिस मुल्क ने तस्लीम क्या वह तुर्की था, और इजरायल के खिलाफ जिस मुल्क ने सबसे पहले जंग की फलस्तीन को आज़ाद करने के लिए वो मिस्र था जिस जंग में हज़ारों मिस्री शहीद हुए,
फिर क्या हुआ, इख्वान उल मुस्लिमीन वाले आए, सय्यद क़ुतुब और हसन अल बन्ना को मानने वाले, मऊदूदी की सोच वाले , यही वो जमात है जिसने 1979 में खुमैनी के इंकलाब की तईद की,
अकीदा वहदत उल वजूद होने की वजह से उनकी मुहब्बत तमाम दुनिया के सूफियों से है और ये मुवाहिद्दीन के सबसे बड़े दुश्मन हैं,
उन्होंने तारीख बदलने की कोशिश की, और अवाम को ये कहना शुरू कर दिया के मिस्र और सऊदी इजरायल के दोस्त हैं, और तुर्की मर्द ए मुजाहिद मुल्क है जो फलस्तीन को आज़ाद करवाएगा ,
हालांकि तुर्की वह मुल्क था जिसने सबसे पहले इजरायल को तस्लीम किया