Sunday, October 18, 2020

शाह सऊद

 




लाखों लोगों को बंदी बनने वाला वा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लगभग 7 लाख इंसानों का कातिल रशिया का कम्युनिस्ट आतंकवादी स्टालिन

स्टालिन को तो जवाब दिया सऊदी अरब के ज़िद्दी शाह सऊद ने 1938 मे।

मालूम है 1938 मे जो रशिया एंबेसी जद्दाह मे शाह सऊद ने बंद किया तो फिर 1992 मे रेयाद मे खूला। जब के रूस से 1938 तक केरोसिन तेल आता था तो मक्का ओर मदीना मे या बादशाह के यहॉ चिराग जलता था।

यह भी बहुत कम लोग को मालूम होगा, भारत मे खास कर मुस्लिम बूद्धिजीवियो को।

तहरीर का अंश : सीमाब ज़मन
ब्लॉग: islamicleaks.com