Saturday, June 5, 2021

यहूदी एजेंट इख्वानी हमासियों की बरबरियत फलस्तीनियों पर

 


यहूदी एजेंट इख्वानी हमासियों की बरबरियत फलस्तीनियों पर

ये इजरायल नहीं बल्कि मकबूजा गाजा फलस्तीन है जहां जालिम इख्वानी हमास का पंजा है,
ईरान इसलिए खामोश है के हमारे बंदे हमास उन मुसलमानों को मार रहें हैं जो हज़रत अबू बक्र वा उमर से मुहब्बत करते हैं,

और इजरायल इसलिए खुश है के हम आराम से बैठे हैं हमारा काम हमारा एजेंट अच्छी तरह निभा रहा है,
सुने ये वीडियो जिसमे शाम के मुफ्ती ए आज़म डॉक्टर अहमद बदरुद्दीन हसून ने जालिम इख्वानी हमासियो को मुनतखब होकर क्या कहा है,
हमासियों ! तुम्हारा ज़ुल्म बहुत हो गया , कम से कम फलस्तीनियों पर रहम करो, अगर तुम्हारे अंदर जर्रा बराबर भी ईमान बचा हो,

सीरिया में जो जुल्म तुमने किया है वह बेचारे फलस्तीनियो पर ना करो,
मिस्र में जो जुल्म तुमने किया है वह बेचारे फलस्तीनियो पर ना करो,
लीबिया में जो जुल्म तुमने किया है वह बेचारे फलस्तीनियो पर ना करो,

उलेमा को कत्ल मत करो, मैं जानता हूं शैख बूती को किस जवान ने कत्ल किया था और किस ग्रुप से उसका ताल्लुक था,
मैं ये भी जानता हूं सीना की मस्जिद पर किस नौजवान ने हमला करके 100 नमाजियों को कत्ल कर दिया था ,
अब बहुत हो गया फलस्तीनियों पर रहम करो,
साभार: डॉक्टर अजमल मंजूर मदनी
हिंदी तर्जुमा: Umair Salafi Al Hindi