जब वो पैदा हुआ तो उसकी मां ने उसे देखकर मुंह फेर लिया क्योंकि ना सिर्फ वह दोनो हाथों , पांव से महरूम था बल्कि सिरे से उसकी टांगें और बाजू मौजूद ही नहीं थे, इस वक्त उसकी उम्र 37 साल है,
सोचिए उसने पिछले 37 साल बिना टांगों, बाजुओं, बगैर हाथों, पांव के कैसे गुजारे होंगे और वह आज किस हालत में होगा,
अगर आप ऑस्ट्रेलिया में पैदा होने वाले इस सख्स की जिंदगी को पढ़ें तो आपके तमाम गिले शिकवे, तमाम बहाने , सब शिकायतें, हवा में उड़ जायेंगी और मेरी तरह आपका सर भी शर्म से झुक जाएगा क्योंकि वह अपने आधे अधूरे जिस्म के बावजूद एक मुकम्मल और भरपूर जिंदगी जी रहा है बल्कि करोड़ों बुझी आंखों में उम्मीद की रोशनी और मायूस दिलों में जोश की आग भड़का रहा है,
ये सात किताबों का लेखक है और इसकी अक्सर किताबें न्यू यॉर्क बेस्ट सेलर की लिस्ट का हिस्सा बनी हैं, इसकी किताबों की शोहरत का अंदाजा इस बात से लगाएं के ये किताबें दुनिया के चालीस से ज्यादा जबानों में ट्रांसलेट हो चुकी हैं,
वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है और TED समेत हर काबिल ए जिक्र फोरम पर अपनी गुफ्तगू के जरिए लाखों लोगों की जिंदगियां बदल चुका है उसके मुंह से निकलने वाला हर लफ्ज़ उम्मीद और जिंदगी से भरपूर होता है, अपनी तकरीरी सरगर्मियों के सिलसिले में वह आधी से ज़्यादा दुनिया घूम चुका है,
उसने 2005 में " Limbs Without Limbs" और 2007 में "Altitude is Altitude" के नाम से ट्रेनिंग के इंस्टीट्यूट बनाए जहां वह कारोबारी इदारों , अफ़राद और दुनिया के मुख्तलिफ हुकूमतों के ऑफिसर्स को कामयाबी के गुर सिखाता है,
इसका मीडिया से भी गहरा ताल्लुक है, हर काबिल ए जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके लाखों फॉलोअर हैं जिन्हें वह अपनी गुफ्तगू, वीडियो और तहरीरों के जरिए बेहतर और खुशहाल जिंदगी जीने की तरघीब देता रहता है,
BBC, CNBC, CNN समेत दुनिया भर के मोतबर तरीन टीवी चैनल इसके इंटरव्यू नश्र करते रहते हैं,
इसने मुहब्बत भी की और शादी भी, इसकी बीवी एक खूबसूरत ऑस्ट्रेलिवी मॉडल है, इन दोनो के चार हस्ते खेलते बच्चे हैं, ये अपनी खूबसूरत बीवी और बच्चों के साथ कैलिफोर्निया अमेरिका में अपने आलीशान घर में अपनी मनपसंद जिंदगी जी रहा है,
इस आदमी का नाम Nick Vujicic है,
जब आप अपने पूरे जिस्म के साथ अपनी अधूरी जिंदगी से तंग आने लगे तो इस पोस्ट को बार बार पढ़ लिया करें, इसके अधूरे जिस्म के साथ " पूरी" जिंदगी आपको जीने का हुनर और हौसला अता करेगी,
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks