Friday, August 13, 2021

शैख रज़ाउल्लाह अब्दुल करीम मदनी हाफिजहुल्लाह की बसीरत अफ़रोज़ गुफ्तगू

 



शैख रज़ाउल्लाह अब्दुल करीम मदनी हाफिजहुल्लाह की बसीरत अफ़रोज़ गुफ्तगू


खुलासा

खुदकुशी का असल वजह दहेज़ ही नहीं बल्कि उसके इलावा दर्ज़ जेल वजह भी हैं, बहुत से रिश्ते दहेज़ से पाक मिलते हैं लेकिन उनको गरीबी का बहाना बनाकर कैंसल कर दिया जाता है जबकि अल्लाह का वादा कुरआन में मौजूद है,

नंबर 1, दीन से दूरी,
नंबर 2, नजायेज मुहब्बतों का माहौल
नंबर 3, शादी के लिए रिश्तों के इंतेखाब में जात बिरादरी वाद ,ये बहुत बड़ी वजह है शादियों के मुश्किल होने का जिसके खिलाफ कोई ज़बान खोलने की हिम्मत नहीं करता ,

लड़की गैर मुस्लिम के साथ भाग जाए गवारा है पर गैर बिरादरी के मुस्लिम नौजवान को देना गवारा नहीं , जब गैर मुस्लिम के साथ भागती है तो कितने मां बाप गैरत में आकर खुद बच्ची की जान ले लेते हैं,

नंबर 4, मेरे जैसी खूबसूरत है वैसा ही खूबसूरत लड़का मिले तब ही रिश्ता करेंगे , इसी इंतेजार में लड़कियां बहुत उम्र दराज हो जाती हैं और बहुत से फितनों की नज़र होकर अपनी जिंदगी बरबाद कर लेती हैं,

इसी तरह जितना खूबसूरत मेरा लाडला है, उसी तरह चांद जैसी लंबे कद वाली, लंबे बालों वाली मिलेगी तब ही रिश्ता करेंगे ,

अल्लाह मुस्लिम समाज की इसलाह फरमाए ...आमीन

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com