Wednesday, August 4, 2021

अल्लाह मुझसे मुहब्बत करता है ??

 


अल्लाह मुझसे मुहब्बत करता है ??


ये सवाल अकसर मेरे जेहन में गर्दिश करता , फिर एक दिन मुझे ख्याल आया मेरा रब जिन बंदों को ज्यादा चाहता है उनके बारे में तो उसने आयतें उतारी हैं तो मैं कुरआन मजीद खोल कर बैठ गया ,

मैने ढूंढा तो पहली आयत मिली " वह मुत्ताकीन से मुहब्बत करता है "

मुझे मलाल हुआ मुझमें तो नाम का भी तकवा नहीं, फिर मैंने आगे पढ़ा के वह " सब्र करने वालों को " महबूब रखता है, मुझे अपने " बेसब्रा" होने पर शदीद अफसोस हुआ,

और आगे पढ़ा तो जाना "अल्लाह मुजाहिदीन" ( कोशिश करने वाले से मुहब्बत करता है) ,मैंने जाना के मैं कम हिम्मत वा हौसला वाला हूं,

फिर पढ़ा के वह एहसान यानी नेक अमाल करने वालों को पसंद करता है, मगर मैं इससे भी बहुत दूर रहा हूं !

फिर मैने अपनी तलाश तर्क करने का फैसला किया इस डर से के अब शायद मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं जिसके बदले अल्लाह मुझसे मुहब्बत करे, मैंने अपने अमाल खंगाले तो वह सब फितूर और गुनाहों से आलूदा थे, फिर मैने कुरआन के पन्ने बंद करने लगा के अचानक !!

मेरी नज़र अल्लाह के कौल पर पड़ी,
”ان اللہ یحب التوابین “
(बेशक अल्लाह तौबा करने वालों से मुहब्बत रखता है)

तो मैंने अपना मकाम पा लिया,

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com