Wednesday, February 2, 2022

अगर सच्ची होती वफ़ा खून के रिश्तों में, तो कभी बिकता ना यूसुफ(AS) मिस्र के बाजारों में !!

 




अगर सच्ची होती वफ़ा खून के रिश्तों में,
तो कभी बिकता ना यूसुफ(AS) मिस्र के बाजारों में !!

आपकी बड़ी आजमाइश जरूर आकर रहेगी जिनसे आप सबसे ज़्यादा मुहब्बत और भरोसा करते हैं... अल्लाह ताला कुरआन में फरमाता है

"...और हमने तुम लोगों को एक दुसरे के लिये आज़माइश का ज़रिआ बना दिया है। क्या तुम सब्र करते हो? तुम्हारा रब सबकुछ देखता है।" (सुराह फुरकान आयत 20)

इस फानी होने वाली जिंदगी को जीना सीखिए सब्र, खूलूस, ईमानदारी और नमाज़ के साथ, अल्लाह ताला ने साफ साफ बता दिया है की वो दूसरे लोगों से आपको आजमाएगा,

हर आजमाइश अल्लाह को राज़ी करने का मौका है, तो इसलिए अल्लाह के साथ अपना रिश्ता मजबूत करें,

मंकूल

साभार: Umair Salafi Al Hindi
blog: islamicleaks