Tuesday, February 15, 2022

किसी को जान लेना बहुत बड़ा अजाब होता है,

 



किसी को जान लेना बहुत बड़ा अजाब होता है,
चेहरे पढ़ने लगोगे तो दोस्तियां टूट जाएंगी,
नजरें पहचानोगे तो कइयों से घिन आना शुरू हो जाएगी,
और ये तो जानने की कोशिश भी ना करना के कौन कौन सी बातें लोग दिल में छिपाए बैठे हैं,

ये तो बस अल्लाह का हौसला है वह सबकुछ जानता है और खामोश रहता है,
साभार: सबा यूसुफजई