महिला सम्मान और इस्लाम
महिला सम्मान के खातिर हज्जाज बिन यूसुफ ने जो अपने दौर में एक जबरदस्त जरनैल था जिससे मुजरिम कांपते थे, उसने अपने भतीजे मुहम्मद बिन कासिम को साथ हज़ार लश्कर के साथ हिंद भेजा और भतीजे कासिम ने हज्जाज़ बिन यूसुफ की ख्वाहिश पूरी की और उस मुसलमान महिला हो राजा दाहिर के चंगुल से आजाद कराया,
ये तो थी एक मुस्लिम महिला के सम्मान की बात, क्या आप जानते हैं स्पेन में किस महिला के सम्मान के खातिर तारिक बिन जियाद ने स्पेन में रॉडिक की हुकूमत को धूल चटा दी थी,
वो महिला थी राजा रादरिक के गवर्नर जूलियन की बेटी फ्लोरिडा जो ईसाई थी,
याद रहे दोनो लश्कर कुशी का हुक्म का परवाना हज्जाज बिन यूसुफ के नाम है, जो बनू उमय्या के वक्त के बसरा वा कुफा का गवर्नर था, और आज के लिब्बू वा चलांडू कहते है औरतों को इस्लाम सम्मान नहीं देता