Sunday, June 7, 2020

AL MUGHEERAH




"मैंने एक मर्द को चूमते हुए देखा था "

अल मुगिराह कहते हैं :- " मुझे कभी किसी ने बेवकूफ नहीं बनाया, सिवाए एक आदमी के "

मैं एक औरत से शादी करना चाहता था तो मैंने उस आदमी से माश्वरा किया,
उसने कहा :- " मुझे नहीं लगता कि तुम्हे उस औरत से शादी करनी चाहिए "
"क्यूं नहीं " मैंने पूछा,

"मैंने एक मर्द को उस चूमते देखा है ", उसने जवाब दिया,


कुछ दिनों बाद मैंने सुना उसी आदमी ने जिससे मैंने मशवरा किया था उस औरत से शादी कर ली !!!

मैंने उससे पूछा :- " क्या तुमने ये नहीं कहा था के किसी मर्द ने उस औरत को चूमा है ???"
उसने कहा :-" हां , मैंने उसके बाप को उसे चूमते देखा था, जब वो छोटी थी."
(इब्न कसीर , अल बिदाया वल निहाया 8/51)

Umair Salafi Al Hindi