रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) ने फ़रमाया के :-" जिसे अल्लाह ने माल दिया और उसने उसकी ज़कात नहीं अदा की तो कयामत के दिन उसका माल निहायत ज़हरीले गंजे सांप की शक्ल अख्तियार कर लेगा, उसकी आंखों के पास दो काले निशान होंगे जैसे सांप के होते हैं, फिर वह सांप उसको दोनो जबड़ों से उसे पकड़ लेगा और कहेगा
" मैं तुम्हारा माल और ख़ज़ाना हूं "
उसके बाद रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) ने ये आयत पढ़ी :-" और वह लोग ये गुमान ना करें के अल्लाह ताला ने उन्हें जों कुछ अपने फजल से दिया है वह उस पर बुखल (कंजूसी) से काम लेते हैं के माल उनके लिए बेहतर है, बल्कि वह बुरा है जिस माल के मामले में उन्होंने बुखल किया है, कयामत में उसका तौक (हार) बना कर उसके गले में डाला जाएगा"
( सही बुखारी हदीस 1403)
(क़ुरआन आयात अल इमरान 180)
Umair Salafi Al Hindi