Tuesday, June 30, 2020

TAREEKHI DRAAMO KI TAHQEEQ KAR LIA KARO







तहकीक तहकीक तहकीक

तकरीबन आठ या दस साल पहले मुझे इस्लामी तारीख पढ़ने का शौक पैदा हुआ, मेरे हाथ में पहली किताब नसीम हेजाजी की थी, यकीन मानिए उनकी किताब उस दर्जे की होती है कि नौजवान को महसूर कर से, आप पड़ते जाएंगे और आपको लगेगा के मुजाहिदीन के घोड़ों की आवाज़ आपके कानों में गूंज रही है, आपको महसूस होगा के बस जैसे की किताब खतम हो और मैं जिहाद पर चला जाऊं या वो इलाके देख आऊं जिन इलाकों का ज़िक्र किताब में हो रहा है,

वहीं इसके इलावा उन हसीन लड़कियों के हुस्न को ऐसे बयान किया है कि उनके जिस्म को ख्यालों में भी उसकी पूरी बनावट इंसान महसूस कर लें और नौजवान मर्दों के चेहरों पर तबस्सुम आ जाए, बहरहाल मैंने उनकी कुछ किताबें पढ़ी, यकीन मानिए मुझे इतना पागलपन हो चला था के मैंने एक किताब 3 दिन में खतम की, पर मेरा दिल नहीं भरता,

मन चाहता की उस किताब के किरदारों के बारे में जानकारी हासिल कर लूं, मैंने बहुत कोशिश की विकिपीडिया पर सर्च किया लेकिन इतनी मशहूर तारीख में उन किरदारों का कोई नाम ओ निशान नहीं था,

फिर मैंने इनायतुल्लाह अल्तमश की किताब पढ़ना शुरू किया जो काफी हद कर सही रिवायतों पर मबनी है, लेकिन कहीं कहीं उसमे भी लड़कियों का ज़िक्र ऐसे करा गया है जैसा मर्द सुनना पसंद करता है, सूफ़ी कल्चर को जान बूझकर डाला गया,

लेकिन इनायत अल्लाह अल्तमश की किताबों में जो किरदार है जो काफी हद तक मोतबर है ,

इस बात को बताने का सिर्फ यही मकसद है कि हम जो देखते हैं उसकी तहकीक जरूर करना चाहिए, औरतों के हुस्न के जरिए हम वो चीज़ भी ले लेते हैं जो हमारे ईमान के लिए खतरा बन जाती है,

Dirilus Ertugrul काफी हद तक में कहूंगा नसीम हेज़ाजी के नॉवेल के पैटर्न पर बना है उसके किरदार आपको किसी भी मोतबर तारीख की किताबों में नहीं मिलेगे, बस हम सीरियल की खूबसूरत तुर्की लड़कियों और कुंवारे लड़कों की आरजूओं का ताना बाना की वजह से तहकीक नहीं कर पाते, याद रखो जिस सीरियल में औरत ना हो वो कभी कामयाब नहीं हो सकता,

मैं पूछ सकता हूं कितने लोगों ने Omar Series देखी है ?? और कितनों ने सलाहुद्दीन अय्यूंबी और नूरुद्दीन जंगी, खालिद बिन वालीद, अमर बिन आस, ओबैदा बिन ज़र्रा , कुतैबा बिन मुस्लिम, तारिक बिन जियाद, मुहम्मद बिन कासिम, उकबा इब्न नाफे , मूसन्ना बिन हरिसा , जैसे जरनैल के बारे में पड़ा है,

अगर नहीं पढ़ा तो पढ़ने कि कोशिश कीजिए अगर किताब नहीं है तो कम से काम विकिपीडिया से ही इनके कारनामे जानिए ,