Monday, June 15, 2020

हज़रत खालिद बिन वलीद ( Lost Islamic Heroes) (Battle Of River)







हज़रत खालिद बिन वलीद ( Lost Islamic Heroes) (Battle Of River)

फारस की किसरावी सल्तनत और रूमी सल्तनत के दरमियान 700 साल से जंग जारी थी, इस दौरान 1000 बड़ी जंगें हो चुकी थी, मगर दोनों में से कोई दूसरे को मुकम्मल शिकस्त नहीं दे सका,

इस दौरान हज़रत खालिद बिन वलीद आते हैं और सिर्फ 4 साल के वक़्त में दोनों बड़ी ताकतों को सफा ए हस्ती से मिटा देते हैं, 4 साल के दौरान फारस के साथ 15 बड़ी जंगें हुई जबकि 1000 साल से कायम रूमी सल्तनत के साथ 9 जंगें हुई, जबकि 12 हिजरी में अल मधार के मुआरके में दोनों बड़ी ताकतों ने मिलकर खालिद से मुकाबला करने के लिए 2 लाख फौजें फुरात नदी के पास पहुंचाई,

जहां खालिद ने सिर्फ 15 हज़ार सिपाहियों को लेकर रोम और फारस की 2 लाख फौज को ही शिकस्त नहीं दी बल्कि दोनों बड़ी ताकतों को हमेशा के लिए दरिया ए फूरात में डूबो दिया,

Umair Salafi Al Hindi