Friday, June 19, 2020

COVID19 SE LADNE KE LIYE ABI TAK KOI DAWA NAHIN BANI HAI







कॉविड19 से लड़ने के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है और आगामी 6 माह तक तो कोई उम्मीद भी नहीं है,

अल्लाह ने इंसानों पर जितना एहसान किया है और उस एहसान का बदला नहीं चुकाया जा सकता, अगर तमाम समुंदर को सियाही बना दिया जाए और पेड़ों को कलम , तब भी अल्लाह की तारीफ बयान नहीं हो सकती,
अल्लाह ताला ने इंसानी शरीर में किसी भी मर्ज से लड़ने के लिए एंटी बॉडीज पैदा कर रखी है, जिनका काम होता है शरीर में किसी भी बाहरी वायरस की घुसपैठ होने पर उस वायरस से जंग करना और उसे हराना,

लेकिन जब हमारी एंटी बॉडीज कमजोर हो जाती हैं तो बाहरी वायरस से वो जंग नहीं कर पाती और वायरस हमारे शरीर में फतह हासिल कर लेता है जिससे इंसान की मौत हो जाती है, बहरहाल मौत और ज़िन्दगी अल्लाह के हाथ में है,

कॉविड19 से लड़ने के लिए जब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हम अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत कर सकते हैं, हमें हर ऐसी चीज को कम इस्तेमाल करना होगा जिससे सिस्टम कमजोर हो, और ऐसी चीज का ज़्यादा इस्तेमाल करना होगा जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो,

अब मिसाल के तौर पर विज्ञान से प्रमाणित है कि मोबाइल टॉवर से निकला हुआ रेडिएशन इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है खासकर 4G और 5G का रेडिएशन, तो कम से कम हम 24 घंटे में से 12 घंटे मोबाइल बंद करके इस खतरे को कुछ कम कर सकते हैं,

यूरोप में कुछ लोगों ने तो मोबाइल टॉवर पर तोड़ फोड़ कर दी है, बहरहाल हमें ऐसा। नहीं करना है,
शहद और कलौंजी का सेवन से भी इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है,
और भी बहुत सारे घरेलू उपचार के जरिए इम्यून सिस्टम मजबूत किया जा सकता है, जैसे विटामिन C के जरिए, मांस, मछली के सेवन से, कुछ हरी सब्जियों के जरिए,

Umair Salafi Al Hindi