सुल्तान युसुफ बिन ताशफ़ीन अल मुराबितीन (Lost Islamic Heroes)
अफ्रीकी बरबर मराकश का एक अज़ीम मुजाहिद सुल्तान युसुफ बिन ताशफीन जिसने ऊंदुलस (स्पेन), गरनता (Granada), कुरतुबा (Cordoba) और दूसरी मुस्लिम रियासतों को इसाई बादशाह अल्फोंसू (Alfonsu) के ज़ुल्म ओ जब्र से आज़ाद कराया,
इन मुस्लिम मुल्कों के हाकिम दुनिया की रंगीनियां में डूबे हुए थे, और खुशामदी शायरों और अदीबों के झूठे कसीदों से खुश होकर अपना फ़र्ज़ फरामोश कर चुके थे,
इनके दरबारों में उलेमा, फुकुहा वा इल्म दोस्तों की बजाए गवाईय्यों , नाचने वालियों और भांडों का जमघड़ा लगा होता था, हक परास्तों की आवाज़ दबा दी जाती थी और उनको कैद खानो में डाल दिया जाता था,
एक हक परस्त की आवाज़ पर अफ्रीका से युसुफ बिन ताश्फीन ने आकर इन दुनिया परस्त हुक्मरानों को ख्वाब ए गफलत से जगाया और सलीब की गुलामी से आज़ाद करके इस्लामी निज़ाम नाफिज़ किया,
Umair Salafi Al Hindi