फ्लोरिडा और बलविल की प्रेम कहानी और उंदुल्स (spain)
अफ्रीका के उत्तर दिशा में एक छोटा सा राज्य था जो रोमन साम्राज्य के अन्तर्गत आता था जिसका नाम सब्ता (Ceuta) था बहरहाल ये शहर आज भी मौजूद है,
कहा जाता था कि ये शहर यूरोप वा उंडुलस का दरवाजा है जिसने ये राज्य फतह कर लिया उसने मानो पूरा स्पेन फतह कर लिया,
उस राज्य का राजा काउंट जूलियन या अपनी भाषा में नवाब जूलियन था जो स्पेन के बादशाह रॉड्रिक्स के मातहत था, उसकी एक खूबसूरत सी बेटी थी जिसका नाम फ्लोरिडा था और जूलियन अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था,
मुसलमानों के कई झड़प काउंट जूलियन से हो चुकी थी , चुकीं उंदूलस की सुरक्षा के लिए सबता एक अहम किला था जिसकी सुरक्षा बहुत टाइट थी, लिहाज़ा मुसलमानों के लिए उसे जीतना मुश्किल था,
बहरहाल राजकुमारी फ्लोरिडा को अपने बाप के अस्तबल का नौकर बिलविले से प्रेम हो गया था, तारिख में मिलता है कि फ्लोरिडा को प्रेम उस वक़्त हुआ जब फ्लोरिडा घुड़सवारी सीख रही थी, दोनों जवान और कमसिन थे धीरे धीरे इनका प्यार परवान चढ़ता है,
और हर बाप की तरह फ्लोरिडा के बाप को भी इस बात का पता चल गया और वो कैसे बर्दाश्त कर सकता था कि उसकी प्यारी बेटी एक नौकर से प्रेम करे, बहरहाल वो हकीकत जानकर खामोश रहा लेकिन उसने फ्लोरिडा का बाहर निकालना बंद करवा दिया, बेलविल मजनू की तरह रहने लगा,
रूमी शाही घराने का ये रिवाज था कि जब उनके बच्चे और बच्चियां जवानी की दहलीज पर पहुंच जाते थे तो छोटे राज घराने अपने बच्चे वा बच्चियां बादशाह रॉड्रिक्स के शाही महल में भेजते थे मकसद ये होता था कि उनके बच्चों को शाही राजघराने के तौर तरीके मालूम हो जाएं,
जब फ्लोरिडा भी उस उम्र तक पहुंची तब उसके बाप जूलियन ने भी अपनी बेटी फ्लोरिडा को शाही महल भेज दिया, बेलवीले जो उस वक़्त मजनू की तरह ज़िन्दगी गुज़ार रहा था जब उसे पता चला कि फ्लोरिडा स्पेन के शाही महल पहुंच चुकी है तब वो भी पीछे पीछे चल दिया,
इतिहासकारों ने फ्लोरिडा की खूबसूरती की बहुत तारीफ की है, इसी के सबब बादशाह रॉड्रिक्स जो फ्लोरिडा के दादा की उम्र का था उसका दिल फ्लोरिडा पर आ गया, और वो अपने मुशीरों से अपनी दिल की बात करता की कैसे इस लड़की को हासिल किया जाए,
मुशीर उसको समझाते की ऐसा करना ठीक नहीं है, शाही महल में मेहमान बनकर आए बच्चों के साथ ऐसा कुछ होता है तो रियासत के उमरा ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, और काउंट जूलियन एक ऐसे राज्य का नवाब है जो स्पेन की सुरक्षा के लिए बहुत अहम है, अगर उसकी लड़की के साथ कुछ गलत होता है तो वो बर्दाश्त नहीं करेगा,
लिहाज़ा बादशाह रॉड्रिक्स सत्ता के नशे में चूर था उसकी आंखों में सिर्फ फ्लोरिडा ही थी, एक दिन बादशाह रॉड्रिक्स ने मौका पाकर उसकी अस्मत लूट ली, बादशाह रॉड्रिक्स ज़ालिम और क्रूर भी था इसलिए फ्लोरिडा ने ये बात अपने तक दबा ली,
इस अरसा में बिलविले को भी शाही अस्तबल में छोटी नौकरी मिल गई थी, एक दिन उसने फ्लोरिडा को अपनी और सहेलियों के साथ बिलविले एक पार्क में देखा, दोनों की आंखें टकराई और किसी तरह उसने फ्लोरिडा को तन्हाई में पकड़ लिया फ्लोरिडा की मुहब्बत फिर से जाग गई,
फ्लोरिडा ने उस पर बीती सारी दास्तान अपने प्रेमी को कह सुनाई और उसने ये भी बताया कि वो बादशाह रोड्रिक से बदला लेना चाहती है जब तक वो रॉड्रिक्स का कटा हुआ सर नहीं देख लेती तब तक वो शादी नहीं करेगी, फ्लोरिडा ने ये भी कहा कि ये सारी रूदाद उसके बाप को जाकर बता दो,
फ्लोरिडा ने बिलविले को ये भी हिदायत की के उसके बाप ये कहना कि शाही महल में रॉड्रिक्स से ऐसे मिले जैसे उसे कुछ पता ही नहीं है, जैसे उसकी बेटी के साथ कुछ हुए ही नहीं है, क्यूंकि फ्लोरिडा को खतरा था कि रॉड्रिक्स उसे जाने नहीं देगा और जूलियन को मरवा भी सकता है,
बहरहाल बिलविले ने तुरंत तंदरुस्त घोड़ा उठाया और चल दिया सबता की तरफ और जूलियन को सारी रूदाद कह सुनाई, जूलियन ने बिना देर किए स्पेन के शाही महल की तरफ रुख किया और बादशाह रॉड्रिक्स से खुशी से साथ मिला जैसे उस कुछ पता ही ना हो,
जूलियन ने बहाना बनाया की फ्लोरिडा की मा बीमार है इसलिए वो उसे लेने आया है, बादशाह रॉड्रिक्स ने ये शर्त में फ्लोरिडा को जाने दिया कि वो उसे जल्दी भेज देगा, जूलियन ने रॉड्रिक्स की ये बात फर्जी तौर पर मान लिया,
जूलियन अपनी बेटी फ्लोरिडा को सबता ले आया, और आने के तुरंत बाद वो मिस्र के गवर्नर मूसा बिन नसीर की तरफ चल दिया, जब काउंट जूलियन मिस्र पहुंचा तब मूसा बिन नसीर को बहुत हैरत हुई के जूलियन उसका दुश्मन मुझसे मिलने आया है,
जब तम्बू में मूसा बिन नसीर दाखिल हुआ तब काउंट जूलियन से मूसा के पैर पकड़ लिए, और सारी रूदाद कह सुनाई, और ये भी कहा कि मुझे रॉड्रिक्स का कटा हुआ सर चाहिए और बदले में मैं आपको ऊंदुलस दूंगा,
मूसा बिन नसीर ने कहा अगर तुम ना भी देते तो एक ना एक दिन हम स्पेन फतह कर ही लेते, लिहाज़ा तुम यहां मदद के लिए आए हो इसलिए तुम्हारी बेटी मेरी बेटी जैसी है, और में चाहता हूं कि उसका बदला लिया जाए लेकिन हम खलीफा की इजाज़त के बिगैर कोई फैसला नहीं करते तुम जाओ हम खलीफा को पैग़ाम भेज देते हैं,
लिहाजा मूसा बिन नसीर ने खलीफा ए वक़्त वलीद बिन अब्दुल मलिक को भेज दिया वो एक नेक खलीफा था , खलीफा ने हज्जाज बिन युसुफ से मशवरा किया उस वक़्त हज्जाज सेना का जेनरल था,
हज्जाज के लिए ये बात मशहूर है कि वो ज़ालिम था, लेकिन जालिमों के खिलाफ और ज़्यादा ज़ालिम था, जब उसने फ्लोरिडा की दास्तान खत में सुनी तब उसने तुरंत मूसा बिन नसीर को हुकम दिया कि अमल किया जाए, लेकिन पहले काउंट जूलियन से वफादारी साबित करने को कहा जाए,
फिर जब मूसा बिन नसीर ने काउंट जूलियन से ये बात बताई कि पहले अपनी वफादारी साबित करो तब काउंट जूलियन ने अपने लश्कर के साथ स्पेन के साहिली इलाकों में हमला कर दिया, और रात के अंधेरों में भी वो लश्कर वापस सबता आ गया, लिहाज़ा उसकी वफादारी साबित हुई,
इस तरह मुसलमानों का 7 हज़ार का लश्कर स्पेन में तारिक बिन जियाद की कयादत में दाखिल हुआ वहीं तारिक जो मूसा बिन नसीर का गुलाम था,
इस तरह जंग ए गादलीट में मुसलमानों ने ईसाईयों के साथ एक घमासान जंग लड़ी और इसी जंग में रॉड्रिक्स का खात्मा हुआ और फ्लोरिडा की कसम पूरी हुई,
जंग ए गादेलीट (Battle Of Guadellete) स्पेन की पहली बड़ी जंग थी जिसमे मुसलमान सात हजार से भी कम थे और इसाई एक लाख से भी ज़्यादा , मुस्लिम इतिहासकारों ने लिखा है कि कम से कम एक लाख रॉड्रिक के सिपाही मारे गए, और गडलीट के मैदान में इतना खून जम गया था कि वहां सांप और बिच्छु पैदा हो गए थे और साल भर तक बदबू की वजह से निकलना मुहाल था,
अब फ्लोरिडा ने बेलवाईल से शादी की या नहीं की ये मुझे नहीं पता,