Wednesday, February 24, 2021

ZAINDAGI KE TAJURBAAT

 



जिन्दगी के तजुर्बात

अगर लोग मुझसे पूछें के तुमने अपनी जिंदगी में क्या कुछ सीखा तो मेरा जवाब होगा के मैंने अब तक की अपनी ज़िन्दगी से यही सीखा के :-

1-  दुनिया क़र्ज़ है जो दोगे वहीं लौटकर आएगा,

2-  देर सवेर मजलूम को मदद जरूर मिलेगी

3- रात के आखिरी पहर की दुआएं रायगा नहीं जाती,

4- ज़िन्दगी किसी भी वक्त खत्म हो सकती है मगर हम इससे गाफिल रहते हैं,

5- मीठी ज़बान, हंसता मुस्कुराता चेहरा  और सखावत वा फय्याजी यही असल अखलाक है,

6- दुनिया का सबसे मालदार इन्सान वह है जिसके पास सेहत वा तन्दरूस्ती  और अमन वा अमान की दौलत हो,

7-  जिन्दगी खतम हो जायेगी मगर जिन्दगी की मसरूफियात खत्म नहीं होगी,

8- लोगों को पहचानने का सबसे बहतरीन जरिया उनके साथ सफर करना है,

9- जो ज्यादा फलसफे बघारता है और मैं मैं की ज़बान बोलता है वह अंदर से खोखला होता है,

10- आज जो कब्रों में दफन हैं उनकी जिंदगी में भी बहुत सारी मसरूफियात  थी और वह बहुत कुछ करना चाहते थे मगर मौत ने अचानक सारी आरजूओं और तमन्नाओं पर पानी फेर दिया,

ऐ अल्लाह ! जिन्दगी में ज्यादा से ज्यादा नेकियां करने की तौफीक़ दे और नेक अमाल पर हमारा खात्मा फरमा और जो कब्रों में दफन हैं उनपर रहमत वा अनवार की बारिश बरसा"

अरबी से मनकूल

साभार: मौलाना शाहिद सनाबिलि

हिन्दी तर्जुमा: Umair Salafi Al Hindi