Wednesday, February 10, 2021

पैसा कयामत के दिन ले लेना

 



एक शख्स अपना एक वाकया बयान करता हुआ कहता है के :-" मैंने एक दिन दुकान से ऑर्डर पर कुछ सामान मंगवाया, जब ड्राइवर सामान घर लेकर के पहुंचा तो मैंने उसका शुक्रिया अदा करते हुए सामान अपने हाथ में लिया और उससे कुछ मज़ाक करना चाहा, चुनंचे मैं बेगैर पैसे अदा किए घर की तरफ बढ़ा और दरवाज़ा खोलकर के अंदर जाने लगा , इतने में ड्राइवर कहने लगा :-" भाई आप पैसा देना भूल गए ??"


मैंने इरादा ए मज़ाक से जवाब दिया :-" पैसा कयामत के दिन ले लेना "

उसने मुझे ऐसा जवाब दिया के मेरी आंखें खुली की खुली रह गईं, उसने बैगैर किसी तमहीद के कहा :-" भाई ! यकीन मानो आज का हिसाब क़यामत के हिसाब से बहुत आसान है "

ये वाकया बयान करने वाला शख्स खुद कहता है :-" अल्लाह की कसम! मैं कई दिन तक उसकी इस बात को जब भी याद करता मेरा दिल कांपने लगता

इसलिए मेरे भाइयों ! आज दुनिया में अपने हिसाब को चुका देना कल कयामत के दिन अल्लाह के सामने हिसाब देने से बहुत आसान है,

अपना मुहासबा कीजिए
आपने किसी के साथ बुरा किया है ?
किसी के साथ ज़ुल्म किया है ??
किसी को तकलीफ दी है ??
किसी का दिल तोड़ा है ??
किसी का माल नाहक ग़ज़ब किया है ??

यकीन मानो आज दुनिया का हिसाब कयामत के हिसाब से बहुत आसान है ,

अरबी से मनकूल

साभार: Umair Salafi Al Hindi