Tuesday, February 2, 2021

किस बच्चे का जिंसी इस्तहसाल (Child Sex Abuse ) किया जा सकता है ?? ( Part -2)

 



किस बच्चे का जिंसी इस्तहसाल (Child Sex Abuse ) किया जा सकता है ?? ( Part -2)


जिंसी इस्तहसाल के लिए उम्र की कोई कैद नहीं, किसी भी बच्चे का जिंसी इस्तहसाल किया जा सकता है हत्ता की दूध पीते बच्चे का भी, इसलिए किसी भी बच्चे को छोटी उम्र का सोचते हुए उससे बेपरवाही नहीं बरतनी चाहिए , आम तसव्वुर ये समझा जाता है कि सिर्फ लड़कियां ही जिंसी इस्तहसाल की शिकार होती है और उनकी हिफाज़त ज़्यादा की जाती है जबकि हकीकत ये है के लड़कों को जिंसी हमलों का खतरा ज़्यादा होता है क्योंकि मां बाप बच्चे को लड़का समझते हुए उसके बारे में बेपरवाही बरतते हैं ,जिससे जिंसी इस्तहसाल करने वालों को मौका मिल जाता है, इसलिए लड़का हो या लड़की दोनों की बराबर हिफाज़त करनी चाहिए,

जिंसी इस्तहसाल के नतीजे ( Result Of Sexual Abuse )

जिंसी इस्तहसाल के बच्चे की ज़िन्दगी पर बहुत गहरा और संगीन असरात पड़ते हैं जो काफी अरसे तक रहते हैं, इससे बच्चे को जिस्मानी नुकसान का खतरा तो होता ही है, लेकिन उसका असल नुकसान जज़्बाती और नफसियाती तौर पर होता है, अगर जिंसी इस्तहसाल का शुरू से ही पता लगा लिया जाय और उसका हल तलाश कर लिया जाए तो बहुत ज़्यादा उम्मीद है के नुकसान की भरपाई हो सकेगी, लेकिन अगर बच्चा लंबे समय तक जिंसी इस्तहसाल का शिकार रहे तो उसे शादीद नफसियाती मसाइल का सामना हो सकता है,

बचपन में बच्चों को मालूम नहीं होता के उनके साथ क्या हो रहा है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ जब उन्हें अपने साथ पेश आने वाले मामलात का इल्म होता है तो उन्हें अपने असल नुकसान का अंदाज़ा होता है और वह उन मामलात का ज़िम्मेदार अपने आप को ठहराते हैं और हमेशा दिल में एहसास जुर्म और शर्मिंदगी लिए रहते है, बाज़ वक्त ये बच्चे बड़े होकर इंतेकामी तौर पर दूसरे बच्चों के साथ वहीं कुछ करते हैं जो उनके साथ हुआ होता है,

ऐसे बच्चे बालिग होने पर सनफ ए मुखालिफ से शादी करने और जिस्मानी ताल्लुक कायम करने के बारे में खौफ महसूस करते हैं, अगर जिंसी एहतिसाल का शिकार होने वाला लड़का है तो वह हमजिंस परस्ती की तरफ रागिब हो सकता है और औरत से शादी करने और जिस्मानी ताल्लुक कायम करने से कतराता है,

जिंसी इस्तेहाल के वजूहात ( Reason Of Sexual Abuse )

1- देर से शादी करना
2- टीवी और मीडिया का किरदार
3- मां बाप की बेपरवाही
4- बेपर्दा खवातीन
5- किसी इन्सान का मशकूक रवैया,

नीचे दिए अलामात की बिना पर इस शख्स से एहतियात करें:

1- बच्चे की ख्वाहिश ना होने के बावजूद उससे बोस वा किनार या चूमना, बार बार गले लगाना, रेसलिंग खेलना, और बहाने से बच्चों के सीने पर हाथ लगाना और गुदगुदी करना ,

2- अपने हमउम्र बालिग अफ़राद के बजाए बच्चों के साथ ज़्यादा वक्त गुजारने की कोशिश करना ,

3- बच्चे के साथ अकेले वक्त गुजारने पर असरार करना

4- बच्चे को तोहफे देना ,मसलन बेगैर किसी वजह के टॉफियां, खिलौने और पैसे देना

5- घर ने मौजूद बाक़ी बच्चों के निसबत किसी एक से ज़्यादा लगाओ का इज़हार करना , मुख्तलिफ मामलात में नाजायज तरफदारी करना, ज़बरदस्ती की मुहब्बत का इज़हार करना और उसे ये बावर कराना के वो ख़ास है,

6- बच्चे को अकेले बाहर घुमाने फिराने के लिए ले जाने पर असरार करना और हर वक्त केयर टेकर के लिए तैयार रहना ,

जारी....

अगले पोस्ट में

Sign And Symptom Of Sexual Abuse , Change In Behaviour के मुताल्लिक होगा , इंशा अल्लाह

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks.com