Monday, February 1, 2021

जिंसी इस्तेहसाल की अलामात ( Sign & Symptom Of Sexual Abuse ) (Part-3)


 


जिंसी इस्तेहसाल की अलामात ( Sign & Symptom Of Sexual Abuse ) (Part-3)
बच्चे आम तौर पर जिंसी इस्तेहसाल के मूताल्लिक दूसरों को नहीं बताते, वह समझते हैं कि बताने पर कोई उनकी बात का यकीन नहीं करेगा बल्कि उल्टा उन्हें ही लान तान का सामना करना पड़ेगा ख़ास तौर पर जब जिंसी इस्तेहसाल करने वाला कोई करीबी रिश्तेदार हो, वह इन संगीन मामलात के बारे में नहीं जानते और इन तमाम मामलात का ज़िम्मेदार खुद ही को ठहराते हैं, इसलिए खुद को शर्मिन्दा और खौफजदा महसूस करते हैं और ऐसी बातें अपने तक ही महदूद रखते हैं,
दूसरी बात ये है के जिंसी इस्तेहसाल करने वाला बच्चे को डराता है और धमकाता है और मजबूर करता है के वह इस बात को खुफिया रखे और किसी को बताने की सूरत में संगीन नतीजों की धमकियां देता है, इसलिए आपको खुद अपने बच्चों पर खुसूसी नज़र रखनी पड़ेगी,
आम तौर पर बच्चे अपनी परेशानी मुंह से बताने की बजाया अपने रवैए से इसका इज़हार करते है, बच्चों के रवैए में अचानक तब्दीली की दीगर कई वजूहात भी हो सकती हैं, उनके रवैए मे बाज़ तब्दीलियां की वजह अलग अलग किस्म के हालात हो सकते हैं जैसे
1- मां और बाप में अलहेदगी हो जाना
2- घर में किसी फर्द की मौत हो जाना
3- स्कूल में या दोस्तों के साथ कोई मसला हो जाना
4- पसंदीदा उस्ताद का स्कूल छोड़कर चले जाना
लेकिन अगर बेगैर किसी वजह के बच्चे के रवैए में तब्दीली महसूस करें तो आपको ख़ास तौर पर मोहतात और फिक्रमंद होने की ज़रूरत है,
अलामात की किस्में,
जिंसी इस्तेहसाल (Sexual Abuse ) की दो किस्में है
- रवैए में तब्दीली ( Change In Behaviour)
1- बच्चे का रात को सोते वक्त डर कर उठ जाना और बेखवाबी से दोचार होना
2- खोया हुआ रहना , गुम हो जाना और अपने आपमें मगन रहना
3- अपने आपको गैर महफूज़ तसव्वुर करना और मखसूस जगहों और लोगों से बेगैर किसी वाजेह ज़ाहिरी वजह के खौफजदा होना,
4- खुदएतेमादी ( self Confidence) में कमी होना
5- बहुत जल्दी गुस्से में आ जाना और मिजाज़ में अचानक तब्दीली होना ,
6- बचपन की आदत की तरफ वापस आ जाना मसलन बिस्तर पर पेशाब करना और अंगूठा चूसना
7- खाने पीने की आदत में तब्दीली आना और खाने पीने मे दिलचस्पी ना लेना
8- मुख्तलिफ खिलौनो से और खेलों के दौरान जिंसी हरक़त का मुजाहिरा करना
9- बच्चे को बेगैर किसी जरिए के जिस्म के मुख्तलिफ हिस्सों के बारे में ऐसे अल्फ़ाज़ मालूम होना जो बालिग आदमी अपनी बोल चाल में इस्तेमाल करते है
10- स्कूल की कारकरदगी (performance) में अचानक कमी होना
11- बच्चे के पास बेगैर किसी जरिए के पैसे , टॉफियां, बिस्किट और खिलौने पाया जाना,
12- स्कूल जल्दी जाने और देर से आने की कोशिश करना ताकि घर से ज़्यादा से ज़्यादा दूर रहा जा सके,
13- कपड़े उतारने और बाथरूम जाने से खौफ महसूस करना
नोट: ये सब अलामात में से कोई अलामात अगर आप महसूस करें तो इसका मतलब है के आपको चौकन्ना होने की ज़रूरत है,
जिस्मानी अलामात:
1- जिंसी आजा ( sexual Parts) और माकद (पाखाने की जगह) के इर्द गिर्द बगैर किसी वजह के सुर्खी का पाया जाना
2- बच्चे को पेशाब पाखाना करते वक्त तकलीफ महसूस होना,
3- पेशाब की नाली में इन्फेक्शन होना (Urinary Tract Infection)
4- जिंसी आजा में तकलीफ महसूस होना और खून आना
5- आगे की शर्मगाह या पीछे की शरमगाह से कभी कभी किसी मादे का निकलना
6- किसी जिंसी बीमारी का लाहक होना,
नोट: अगर इन सब अलामात में से अगर कोई भी अलामात पाई जाए तो डॉक्टर से राब्ता करें,
जारी....
साभार: Umair Salafi Al Hindi