एक फकीर ने मालदार आदमी से कहा :
अगर मुझे तुम्हारे घर में मौत आ जाए , तो तुम मेरे साथ क्या करोगे ??
मालदार आदमी:-" तुम्हे कफ़न देकर दफना दूंगा "
फकीर बोला:-" अभी मैं ज़िंदा हूं, मुझे पहनने के लिए कपड़े दे दो और जब मर जाऊं तो बेगैर कफ़न के मुझे दफना देना "
ये हम लोगों मेसे बहुत से अफ़राद की दास्तान है के जब तक हम ज़िंदा है एक दूसरे की कद्र नहीं करते लेकिन मरने के बाद एक दूसरे के लिए आगे बढ बढ़ कर नेकिया करने लगते हैं,
Umair salafi