Sunday, April 18, 2021

वेलेंटाइन डे




 वेलेंटाइन डे


ये त्योहार बदकार और अय्याश लोगों का है,

क़ुरआन में अल्लाह ने फरमाया है

" और खुली और पोशीदा आशनाई मत करो"

और फरमाया

" व्याभिचार (ज़ीना) के करीब भी मत जाओ"

और साफ लफ़्ज़ों में फरमाया

"जो लोग चाहते हैं कि ईमान लानेवालों के गरोह में बेहयाई फैले, वे दुनिया और आख़िरत में दर्दनाक सज़ा के हक़दार हैं, अल्लाह जानता है और तुम नहीं जानते।"

(क़ुरआन सुराह नूर आयत 19)

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाने का मकसद क्या होता है ??
क्या कोई गैरतमंद और ब हया लड़का पसंद करेगा की उसकी बहन भी किसी लड़के को अपना वेलेंटाइन बनाए ??

रसूलुल्लाह मुहम्मद (Sws) ने फरमाया:-" जब तुम में शर्म वा हया ना रहे , तो जो चाहो करो "

और फरमाया:- " जिसमे शर्म वा हया नहीं उसमे ईमान नहीं "

इसलिए मुसलमानों सुधर जाओ और अपने ईमान की हिफाज़त करो,

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks