ज़िन्दगी में काम आने वाले वाली बातें ,
1- अगर कोई आपसे साझेदारी कारोबार करना चाहता है तो उसके साथ एक प्लेट में खाना खाओ, और देखो के वह खाने की बेहतर चीज़ खुद ज़्यादा खाता है या तुम्हे ज़्यादा खिलाना पसंद करता है, दूसरी सूरत हो तो कारोबार करो, जबकि पहली सूरत हो तो, इसका मतलब है के वह कारोबार में तुम से ज़्यादा लेने की कोशिश करेगा ,
2- अगर कोई आपसे दोस्ती करना चाहे तो उसके साथ एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर, अगर उसने अपने को किराए से बचाया किसी भी तरीके से तो इसका मतलब है के वह आपसे फायदा लेना चाहता है, दोस्ती के काबिल नहीं ,
3- अगर कोई तुमसे रिश्ता जोड़ना चाहे तो उसकी किसी चीज़ को मामूली नुकसान पहुंचाओ जैसे उसके जूते पर सालन गिराना, मोबाइल फोन को मेज के इंतेहाई किनारे पर रखना या उसके चश्मे को छेड़ना, अगर इसने अपनी चीज़ की कीमती होने का चर्चा किया तो रिश्ता मत जोड़ना क्यूंकि उसको रिश्ता से ज़्यादा पैसा पसंद है,
4- अगर आप कारोबार करते हैं और कोई आपसे उधार मांगता है तो उसको कीमत बहुत ज़्यादा बताना अगर उसने कीमत को कम करने की कोशिश नहीं की तो उधार मत देना क्योंकि उसको अदायगी नहीं करनी है इसलिए कीमत से दिलचस्पी नहीं,
5- अगर कोई अपनी हर दूसरी तीसरी बात पर कसम उठाता है, तो उसकी बात मे ज़रूर झूट होगी वह कसमें इसलिए उठाता है के उसको अपनी झूट सच साबित करना होता है,
6- अगर तुम्हारा कोई दोस्त तुम से अपनी कोई बुराई छुपाता है तो आप उसको मत बोलें के तुमको सबकुछ मालूम है, अगर तुमने ऐसा किया तो वह फिर वह उस बुराई को तुम्हारे सामने भी करेगा,
7- बच्चों को बुरे काम से मना करते वक्त जिन, बला या जानवर से ना डराना क्यूंकि जब वो समझ जाते हैं के वह चीज़ें फर्जी थे तो वह बुराई वापस शुरू करेंगे , बल्कि अल्लाह से या जहन्नुम से डराना क्यूंकि उसका तसव्वुर तमाम उम्र होता है,
8- बच्चों की हर गलती पर सजा ना देना क्यूंकि इससे उसकी जेहनियत ऐसी बन जाती है के बड़े होकर हर गलती करने वाले से लड़ेगा, फिर सारी उम्र झगड़ों में गुजरेगी,
9- अपने मां बाप से अपने बच्चों के सामने बहुत मोहतात रहना क्यूंकि जो अंदाज़ तुम अपनाते हो वही कल तुम्हारी औलाद अपनाएगी,
10- समाज में जिसका कोई काम बुरा लगे वह खुद ना करना ,
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks