Friday, April 16, 2021

आप लोगों के साथ कितना भी एहसान करें फिर भी आप उनकी अज़ीयत से महफूज़ नहीं रह सकते,

 



आप लोगों के साथ कितना भी एहसान करें फिर भी आप उनकी अज़ीयत से महफूज़ नहीं रह सकते,


इमाम अहमद बिन हमबल रहमतुल्लाह अलैह से पूछा गया ," लोगों की अज़ीयत से बचने का क्या तरीका है ??"

उन्होंने जवाब दिया ," इन चीजों पर अमल करो,

1- तुम उन्हें देते रहो और नवाज़ते रहो मगर उनसे कभी लेने की उम्मीद मत रखो,

2- लोग तुम्हे तकलीफ पहुंचाए तो, तुम बदले में उन्हें तकलीफ ना दो,

3- उनकी जरूरतों को पूरा करो मगर कभी उनसे तुम अपनी ज़रूरत पूरी करने का मुतालबा ना करो,"

पूछने वाले ने जवाब सुनकर कहने लगा, " इमाम साहब ! इस पर अमल करना तो बहुत मुश्किल है "

इमाम अहमद बिन हमबल रहमतुल्लाह अलैह ने जवाब दिया," ए काश ! इतना सबकुछ करने के बावजूद तुम उनकी अज़ीयत से महफूज़ रह जाओ, "

(سير أعلام النبلاء / الجزء 11 الطبقة 12)

मनकूल

तर्जुमा: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks