मुस्लिम समाज अब इस सोच से बाहर आ रहा है. जिनके दिमाग़ में अभी भी यह बात चल रही है अल्लाह उन्हें समझ अता करे।
तालीम का मक़सद सिर्फ़ नौकरी नही है. अगर आपका बच्चा तालीम याफ्ता है तो वह किसी भी फील्ड में कामयाबी हासिल कर सकता है।
मौजूदा वक्त में तालीम बहुत ज़रूरी है अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाये.!
दीनी व दुनियावी दोनों तालीम हासिल करवाये ताकि दुनिया व आख़िरत दोनों बेहतर बन सके।