Saturday, April 17, 2021

एहसान करने से पहले देखें

 



एहसान करने से पहले देखें


एक बाज़ ने देखा के एक हाथी एक हिरण के बच्चे को अपने ऊपर बिठाकर दरख़्त के नरम नरम पत्ते खिला रहा है, बाज़ बहुत हैरान हुआ और उसने हाथी से पूछा के , " भई ये क्या माजरा है ??"

तो हाथी ने बाज़ को बताया के," मेरे पांव में कांटा चुभ गया था और मैं चल नहीं सकता था तो उसकी मां ने मेरे पांव से कांटा निकाल दिया , फिर वह किसी जानवर का शिकार हो गए , ये उसका बच्चा है मैं इसके एहसान का बदला चुकाने की कोशिश कर रहा हूं"

बाज़ ने भी दिल में ठान ली के मैं भी किसी पर एहसान करूंगा, एक दिन उसने देखा के एक चूहा पानी में डूब रहा है तो बाज़ ने उसको पानी से निकाला और अपने परों के नीचे लेकर बैठ गया ताकि ये गर्मी से सूख जाए,

चूहा ठीक होकर भाग गया तो बाज़ दिल में बहुत खुश हुआ और उड़ने के लिए कोशिश की तो उड़ ना सका, क्यूंकि चूहा उसके पर कुतर गया था

अब बाज़ बेचारा ज़मीन पर ही रेंग रहा था के उसको वह हाथी मिल गया, तो बाज़ ने उसको गुस्से से कहा के , " ये सब तेरे सबक की वजह से हुआ है, तुम्हे देखकर मैंने भी एहसान किया "

तो हाथी कहने लगा के ," एहसान करने से पहले उसकी नसल देखी थी तुमने ??"

इसी तरह बे नसल लोगों पर एहसान करके उनसे अच्छाई की उम्मीद नहीं करनी चाहिए , बल्कि किसी से भी नहीं रखनी चाहिए, सब पर एहसान करो, जो नस्ली होगा वह उसका बदला खुद ही उतारेगा

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks