खुशियां बहुत कम और मुख्तसर होती हैं, जब अल्लाह ताला खुशियां दे रहें हो तो हर बुरे ख़्याल और बेचैनी को दिल से झटक कर खुश रहना चाहिए , खुश रहें और शुक्र अदा करें
और शुक्र सिर्फ ज़बान से ही नहीं बल्कि अमल से भी अदा करें और शुक्र की सबसे बेहतरीन अमली कैफियत ये है के आप पुरसुकून, खुश और मुत्मइन रहें,
अपने कल की सारी परेशानियां उस रब पर छोड़ दें जिसने आज तक आपसे परेशानियों को दूर किया है और आज तक आपको अकेला नहीं छोड़ा , वह कल भी आपको अकेला नहीं छोड़ेगा ,ये एहसास ही बहुत खुशकुन है,
अपने रब्बुल आलामीन पर भरोसा रखें,
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks