Thursday, April 22, 2021

था मान बहुत जिसपे , जुदाई नहीं देता

 



था मान बहुत जिसपे , जुदाई नहीं देता

अब ढूंढ रहा हूं तो दिखाई नहीं देता,

अंधा है जिसे सांस दिखाई नहीं देती,
बहरा है जिसे ज़ख्म सुनाई नहीं देता,

वह शख्स ना बोले तो मुझे लगता है ऐसे ,
जैसे कोई बरसों की कमाई नहीं देता,

मनकूल