सुल्तान महमूद गजनवी के पास एक शख्स मोर लाया जिसका एक पैर नहीं था , जब सुल्तान ने उसकी कीमत पूछी तो उस शख्स ने बहुत महंगी कीमत बताई, सुल्तान ने हैरान होकर पूछा के
" इसका एक पांव भी नहीं है फिर भी इतनी ज़्यादा कीमत क्यूं ??"
वह आदमी बोला," जब मैं मोरों का शिकार करने जाता हूं तो इसको साथ ले जाता हूं वहां जाल के साथ इसे बांध देता हूं, फिर ये बहुत अजीब सी आवाज़ निकाल कर दूसरे मोरों को बुला लेता है, और मैं उनका शिकार आसानी से कर लेता हूं"
सुल्तान महमूद गजनवी ने उस आदमी को मोर की कीमत अदा करके उसको जिबाह कर दिया, आदमी ने हैरान होकर पूछा के , ज़ीबाह क्यों कर दिया ??
सुल्तान के तारीखी अल्फ़ाज़ हमेशा याद रखियेगा,
" जो दूसरों की दलाली के लिए अपनों से गद्दारी करे उसका यही अंजाम होना चाहिए "
मनकूल
तर्जुमा: Umair Salafi Al Hindi
Blog : Islamicleaks.com