उर्दू में जब अल्लाह को " पैदा करने वाला" कहा जाता है तो ये " खालिक" यानी बनाने वाले के माने में होता है, और जब मां बाप को " पैदा करने वाला" कहा जाता है तो ये " वालिद और वालिदा " यानी जन्ने " वाले के माने में होता है,
अल्लाह यानी " खालिक" है लेकिन वालिद नहीं है, सुराः इखलास में है,
{ لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ}
" अल्लाह ने किसी को जना नहीं है और ना ही किसी से जना गया है "
(कुरआन सूरह इखलास आयत 3)