Wednesday, January 19, 2022

वो कहते है कुछ नही था ज़मिन व आसमान नही था सब जगह गेस ही गेस थी अचानक एक विसफोट हुवा और कायनात तशकिल पा गयी

 



वो कहते है कुछ नही था ज़मिन व आसमान नही था सब जगह गेस ही गेस थी अचानक एक विसफोट हुवा और कायनात तशकिल पा गयी ,,

लेकिन जब उनसे पुछा गया कि वो विसफोट किसने किया ?
तो साईंस इस सवाल पर घुटने टेक देता है ,,और वो कहते हुवे निकल जाते है कि बस हो गया ,,
जबकी इस सवाल का जवाब कोई नही दे सका ना दे सकेगा सिवाए कुरान के कुरान कहता है
اَوَ لَمۡ یَرَ الَّذِیۡنَ کَفَرُوۡۤا اَنَّ السَّمٰوٰتِ وَ الۡاَرۡضَ کَانَتَا رَتۡقًا فَفَتَقۡنٰہُمَا
यानी - क्या काफिरो ने ये ख्याल ना किया कि ज़मिन आसमान बन्द थे तो हमने उन्हे खोला ( सुराह अम्बिया आयत 30)

तो रतका कहते है खोलने को ,,फेलाव को ,जुदा करने को
वो कहते है बस युही जुदा हो गये अरे नादानो आयत ने बता दिया कि उसको खोलने वाला वो है जिसने तुम्हे ये बताया कि कायनात से पहले गेस ही गेस थी
ثُمَّ اسْتَوَىٰ إِلَى السَّمَاءِ وَهِيَ دُخَانٌ
यानी -फिर आसमान कि तरफ कस्द फरमाया और वहा धुआँ था ( सुराह हाममिम सज्दा आयत 11)

तो दोस्तो ये एडवन हर्बन और न्युटन यही कुरान से इल्म ले लेकर अपनी रिसर्च का नाम देकर नास्तिको को बेवकुफ बना रहे है और नास्तिक उनके चक्कर मे या ज्यादा पढे लिखे नाम निहाद मुस्लिम कुरान से दुर हो रहे है ..