मुझे चेहरे पढ़ने आते हैं ??, मैने उसको हंस कर कहा ,
कहने लगी, " बिलकुल तुम्ही तो जादूगर हो !", मैने कहा " हां ! बिलकुल मुझे जादूगर ही समझो "पता है सबसे ज्यादा अजाब इंसान के लिए क्या होता है ?, किसी को हद से जान लेना
ये सुनकर बोली, " मैं तो तुमको मुकम्मल जानती हूं ? तुम्हारे बारे में एक एक बात जो तुम बोलते भी नहीं", मैं हंस कर चुप कर गया क्योंकि मुझे मालूम था के सबकुछ एक जैसा नहीं रहता क्योंकि हर इंसान के पास अपना रास्ता चुनने का हक है, मैं कैसे किसी को रोक सकता था,
हर इंसान ही जादूगर होता है जो मुहब्बत से रिश्तों को जोड़े रखता है, जिन रिश्तों में मुहब्बत होती है ना उनमें दिल से दिल को राह होती है, जब एक शख्स को तकलीफ होती है तो दूसरे सख्स को फौरन पता चल जाता है,
लेकिन एक वक्त ऐसा आता है के चाहे आप किसी स्टेचर पर जिंदगी की बाजी लड़ रहें होते हैं या अकेले वीरान कमरे में, कोई हाल नहीं पूछता क्योंकि जाने वाला अपनी मंजिल चुन चुका होता है,
आपके आंसू और अजियत उसके लिए बेमायने हो चुके होते हैं, अगर गलती से बर्दाश्त का दामन छोड़कर अपनी तकलीफ का उनको बता दें तो सिर्फ Get Well Soon का लफ्ज़ कह दिया जाता है,
तो फिर इंसान यही सोचता है के क्यों बताया जाए किसी को, जाने वाला जा चुका है, उसको ख्वाब दिखाने वाला और उनको ताबीर देने वाला मिल चुका है, इसलिए अपनी जात को उस शख्स के सामने बार बार Degrade ना करें, जिसके लिए कभी आप जादूगर थे क्योंकि उसका soulmate अब कोई और है,
आप सिर्फ जोकर !!
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks