Friday, January 28, 2022

अल्लाह की आजमाइश

 




अल्लाह की आजमाइश

जब कभी आप पर दुनिया तंग होने लगे तो याद कर लिया करें ..

वह सात बच्चों के बाप थे, तीन बेटे और चार बेटियां, उनका पहला बेटा दो साल और चंद माह की उम्र में फौत हो गया, दूसरा बेटा पंद्रह माह में चल बसा, तीसरा बेटा सत्रह माह में फौत हो गया,

उनकी पहली बेटी की शादी हुई वह 28 बरस में दुनिया से रुखसत हो गई, उनकी दूसरी बेटी की शादी हुई वह 21 बरस में अल्लाह को प्यारी हो गई, फिर उनकी तीसरी बेटी की शादी हुई वह भी 27 बरस में इस जहां ए फानी से कूच कर गई,

उन्होंने अपने तमाम बेटे और बेटियों को अपनी आंखों के सामने दुनिया से रुखसत होते देखा, और उनकी रहलत के वक्त सिर्फ एक बेटी दुनिया में रह गई थी,

क्या आपने जान लिया के ये कौन थे ???

अल्लाह के हबीब आखिरी नबी मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम थे, जब कभी आपको किसी सख्त आजमाइश या दिल चीर देने वाले गम का सामना हो तो अपने नबी मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की आजमाइश को याद कर लिया करें...

Umair Salafi Al Hind