हम परफेक्ट नहीं होते !
एक तरफ हम किसी की बहतारीन याद होते हैं, तो दूसरी तरफ कोई हमारा नाम लेते ही सर से पांव तक सुर्ख हो जाता है,
कोई हमारी कुर्बत के लिए तरसता है, तो कोई हमारे साए से भी दूर रहना चाहता है,
कोई भी इंसान सिर्फ अच्छा या सिर्फ बुरा नहीं होता ,
हम किसी के लिए एक मिसाल, और किसी के लिए एक सबक और किसी के लिए अजाब होते हैं,
हम परफेक्ट नहीं होते !!
मनकूल