अर्थव्यवस्था क्यूं नीचे जाती है !!
एक आदमी " General AC" की ठंडक से सोकर सुबह " Iphone" के अलार्म से उठता है, Colgate से ब्रश करता है , Gillete से शेव करके Lux साबुन और dove शैंपू से नहाता है, और नहाने के बाद Levis की पैंट Polo शर्ट, और Gucci के जूते, Jockey के मोजे पहन लेता है,
चेहरे पर Nivea क्रीम लगाकर Nestle Food से नाश्ता करने के बाद , Rayban का चश्मा लगाकर Honda की गाड़ी में बैठकर काम पर चला जाता है,
रास्ते में एक जगह सिंगनल बंद होता है वह जेब से Iphone 11 निकालता है और Jio पर 4जी इंटरनेट चलाना शुरू कर देता है, इतने में हरी बत्ती जलती है और ऑफिस पहुंचकर HP के कंप्यूटर में काम में मशगूल हो जाता है, काफी देर काम करने के बाद उसे भूख महसूस होती है तो McDonald से खाना और साथ में Bisleri का पानी भी मंगवाता है,
खाने के बाद Nescafe की काफ़ी पीता है और फिर थोड़ा आराम करने चला जाता है कुछ आराम के बाद RedBull पीता है और दोबारा काम में मशगूल हो जाता है, थोड़ा बोरियत महसूस होने पर जेब से Apple के IPods निकाल कर फिल्मी गाने सुनता है साथ ही Fedex से एक पार्सल बेरून मुल्क भिजवाता है और panasonic के लैंडलाइन से इत्तिला करता है,
और Parker के Pen से एक नोट लिखता है, कुछ देर बाद Rolex की घड़ी में टाइम देखता है तो उसे पता चलता है के वापसी का वक्त हो गया है तो वह दोबारा Honda की गाड़ी स्टार्ट करता है और घर के लिए रवाना हो जाता है,
कुछ ही लम्हे बाद RelianceOil का पेट्रोल पंप आ जाता है, वहां से टंकी फुल करवाता है Zsquare Mall का रुख कर लेता है, मॉल से बच्चों के लिए Maggi और Noodles, KitKat, Cadburry और Sneakers , Nestle के महंगे जूस वगेरह खरीद लेता है,
वही पर साथ ही Pizza Hut से वह बीवी बच्चों के लिए पीज़ा और KFC से बर्गर भी खरीद लेता है,
घर जाकर खाना खाने के बाद घर वाले Xiaomi के LEd पर मशहूर ज़माना Newschannel पर मायूसी वाली खबरें सुन रहे होते हैं और हाथ में Coke के ग्लास पकड़े होते हैं के खबर आती है के भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले में और गिर गया,
ये सुनकर वो आगबगोला हो जाता है और ऊंची आवाज़ में बोलता है,
" आखिर क्यों भारतीय करेंसी दिन ब दिन गिरती जा रही है"
लम्हा ए फिकरिया
साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: islamickeaks