Thursday, March 11, 2021

DEKHKAR YUN MUSAFATEIN LAMBI

 



देखकर यूं मुसाफतें लम्बी,

दिल को छोटा किया नहीं करते।
उदास रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत मुख्तसर है, इसलिए हर चीज़ में खुशियां ढूंढा करो, जो साथ नहीं चलता उसकी मिन्नत ना करो और जो हाथ थाम कर साथ चल दे तो समझ जाओ वही अपना है और बस ये याद रखो के तुम अल्लाह के सिवा किसी के बिगैर भी रह सकते हो,
साभार: Umair Salafi Al Hindi