Tuesday, March 23, 2021

अगर आपको दुनिया बदलनी है तो खुद को बदल डालिए,


 


अगर आपको दुनिया बदलनी है तो खुद को बदल डालिए,


जो अपने हालात नहीं बदल सकता वह दुनिया को क्या बदलेगा,

दिन का पहला काम बड़ा अहम होता है जब सुबह उठें तो नमाज़ ए फज्र से शुरुआत करें और जिक्र अज़कार के बाद पूरे दिन की प्लानिंग कर लीजिए ,

सुबह के चंद काम जो आपने बड़े बेहतरीन अंदाज से किए हों आपको दूसरे बड़े काम करने की हिम्मत देते हैं,

हर दिन ऐसे उठें के आप एक बड़ा काम करने जा रहें हैं दुनिया बदलने जा रहें हैं, फतह के झंडे गाड़ने जा रहें हैं, ऊंचे पहाड़ों को फतह करने जा रहें हैं,

बुलंदी पर पहुंचने से पहले बुनियादों को ठीक करें, हम सबकी जिंदगी में चैलेंज मुश्किलात और मसाइल हैं मसला तब बड़ा लगता है जब हम खुद इस मसला को बड़ा मानने लगते हैं,

आपके अंदर की आवाज़ और यकीन के कोई मुझे हरा नहीं सकता ये यकीन ही आपको कामयाबी तक पहुंचाएगा,

कितना ही अंधेरा हो ये अंधेरा जरूरी है सितारों के चमकने के लिए , आपके लिए Dark Moment बेहतरीन Moment बन सकते हैं सिर्फ आपके एक इरादे और अज़म से,

उम्मीद नहीं छोड़नी हिम्मत नहीं हारनी निगाह बुलंद रखनी हैं अज़म पुख्ता रखने इरादे मजबूत रखने हैं अपने मजबूत इरादे से मुश्किल को आसान बनाना है,

रोजाना सिर्फ एक फीसद तब्दीली से आप मुकम्मल जिंदगी बदल सकते हैं, रोज़ मुस्कुरा कर देखें दूसरों को इज्जत देना शुरू करें , ऐसे दरख़्त लगाएं जिनकी छांव में आपको नहीं बैठना, ऐसे कुवेन खोदें जिनका पानी भी आपको नहीं पीना,

आप हालात को ना बदल सकें खुद को बदल दें, तकदीर खुद बदल जाएगी,

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: Islamicleaks