Tuesday, March 9, 2021

TAWEEZ




 9 महीने औरत की कोख में बच्चे की हिफ़ाज़त मेरा रब करे और पैदाइश के फौरन बाद बाबाजी का हिफ़ाज़ती तावीज़ करे। तो क्या यह रब के हक़ पर डाका नही है?

जिसने तावीज़ लटकाया उसने शिर्क किया
हज़रत उक़्बह बिन आमिर रज़ियल्लाहो ताला अन्ह से रिवायत है कि:-" एक जमात नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के पास आई आपने 9 अफराद से बैअत ले ली और एक से न ली, उन्होंने कहा ऐ अल्लाह के रसूल ! आपने 9 अफराद से बैअत ले ली और एक को तर्क कर दिया ?
आपने फरमाया इसने तावीज़ लटकाया हुआ है
उसने अपना हाथ दाखिल किया और तावीज़ काट दिया,फिर आपने उनसे बैअत ले ली और फरमाया
( मन् अल्लक़ा तमीमतन फक़द् अश्रक )
जिसने तावीज़ लटकाया उसने शिर्क किया ।
(मुस्नद अहमद, उर्दू तर्जुमा, जिल्द नम्बर 7 ( हफ्तुम ), सफा नम्बर 211 , हदीस नम्बर 17558)
(अहादीसुल सहीहह, उर्दू तर्जुमा, जिल्द नम्बर 4 , हदीस नम्बर 3122)