Tuesday, March 30, 2021

औरत

 



औरत


एक प्यासा मुसाफिर कुवें के पास पहुंचा तो वहां एक औरत पानी भर रही थी, मुसाफिर ने उससे पानी लेकर पिया और पूछा :- " ए भली औरत ! तू औरत की मक्कारी के बारे में क्या जानती है ??

सवाल सुनते ही औरत ने चीखना शुरू कर दिया .....मुसाफिर घबरा गया और बोला ," ऐसा क्यों करती हो??

औरत बोली , " ताकि गांव वाले तुझे कत्ल कर दें तूने मुझे तकलीफ दी है"

मुसाफिर घबरा गया और हाथ जोड़कर बोला ," मुझे माफ कर दो !! तुम बहुत अच्छी, शरीफ और रहमदिल लगती हो"

औरत ने ये बात सुनी और जल्दी से घड़े का पानी खुद पर उंडेल लिया , इतने में गांव वाले आ गए, औरत ने उन्हें बताया के मैं कूवें में गिर गई थी इस नेक आदमी ने मुझे बचाया है,

गांव वालों ने मुसाफिर का शुक्रिया अदा किया और उसकी जवां मर्दी की तारीफ करने लगे ,

जाते जाते उस औरत ने मुसाफिर से चुपके से कहा," याद रखो औरत को तकलीफ दोगे तो वह तुम्हारा सुख चैन छीन लेगी, उसे खुश रखोगे तो वह तुम्हे मौत के मुंह से निकाल लाएगी "

साभार: Umair Salafi Al Hindi
Blog: islamicleaks