छतरी पास होने का मतलब ये थोड़ी होता है के बारिश को ही रोक लेगी,
छतरी तो इंसान को बारिश में खड़ा होने का सहारा देती है ।।
बिल्कुल इसी तरह तो ऐतमाद हुआ करता है जो इंसान को कामयाबी तो नहीं दिया करता,
हां मगर कामयाबी हासिल करने के लिए डटे रहने का मौका जरूर देता है ।।