Saturday, July 25, 2020

ILM KI JUNG







काश कोई मेरी कौम को बताए के जंग तो अभी भी जारी है, मगर मैदान ए जंग बदल चुका है, अब ये इल्म का मैदान , टेक्नोलॉजी की दुनिया और इजादात की दौड़ है जहां कौमों की फतह वा शिकस्त का हकीकी फैसला होता है, अब दुनिया तलवार से इल्म के दौर में दाखिल हो चुकी है, अब इल्म की ताकत ही फौजी ताकत बनती है, इल्म की ताकत की मुआशी ताकत बनती है, इल्म की ताकत ही वह टेक्नोलॉजी देती है जो एक कौम को दूसरी कौम से आगे बढ़ाती है, इल्म की ताकत की वह आविष्कार करती है जो एक कौम को दूसरे से ज़्यादा तरक्की की राह पर डालती है,
काश मजीद शिकस्तों , जिल्लतों, और रुसवाइयों से पहले हमारी कौम इस हकीकत को समझ ले
UmairSalafiAlHindi
IslamicLeaks