Friday, July 3, 2020

ITNI SAFAAI KYU DETE HO TUM ?







इतनी सफाई क्यों देते हो तुम?

बड़ी घिन्न आती है जब तुम खुद को "विक्टम" दिखाकर सफाई देने लगते हो, तुम एक चीज़ की सफाई दोगे तब तक ये दूसरा झूठा मुद्दा खोज लाएंगे, इस तरह तुम सफाई देने में ही उलझ जाओगे,

ये वक़्त सफाई देने का नहीं बल्कि अपनी आर्थिक और सामाजिक हालात को बदलने का है, और अपनी सही धार्मिक पहचान बनाने का,

भारत में सबसे ज़्यादा जोक सिखों पर बनते है लेकिन क्या कभी देखा है उन्हें सफाई देते, जब दिल्ली में एक सिख भाई पर पुलिस ने ज़ुल्म किया तो पूरी दिल्ली की सिख बिरादरी ने थाने में घुसकर पुलिस वाले की पिटाई की, यही हाल जाट और गुर्जरों का है,
आज सिख कौम अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से मजबूत है, और उसकी सियासी पहचान भी है, और धार्मिक पहचान भी कायम है,

मुसलमान अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करके वैसी ही इज्ज़त और ताकत पा सकता है जैसे दूसरी कौम पा रही हैं,
क्या हमारे पास पैसों और संसाधनों की कमी है ?? नहीं हरगिज़ नहीं ??

जो कौम गली गली बारावफात में पांच पांच लाख के गेट बनवा दे, और करोड़ों रुपए इन गेटों पर फूंक दे जुलूस के नाम पर करोड़ों लाखों रुपए बर्बाद करके, शादियों के नाम पर लाखों रुपए की फिजूल खर्ची करने के बाद भी, करोड़ों वा अरबों रुपए की खाल का कारोबार सिर्फ बकरा ईद पर कर लें, और अरबों रुपए की जकात निकाल दे, ईद में नए कपड़ों से नाम से हर एक आदमी 2-2 नए सूट बनाए,
दरगाहों पर आस्था के नाम अरबों लूटा दे, मुशायरों, इजतेमे और जलसों के जरिए करोड़ों फूंक दे, मैं नहीं मानता ऐसी कौम आर्थिक तौर पर कमजोर है,
कमजोर है जो सिर्फ हमारी हैरत !!!
UmairSalafiAlHindi