Monday, October 12, 2020

ईद ए गदीर की खुराफात की शुरुआत

 


ईद ए गदीर की खुराफात की शुरुआत

मोईदुदुदौला ने 18 जुल हिज्जह 351 हिजरी को बगदाद में ईद मनाने का हुकम दिया उस ईद का नाम " ईद खम गदीर " रखा,
खूब ढोल बजाए गए और खुशियां मनाई गई, उसी तारीख यानी 18 जुल हिज्जह 35 हिजरी को हज़रत उस्मान गनी शहीद हुए थे,
इसलिए इस दिन शियो के यहां ईद खम गदीर की ईद मनाने का दिन मुकर्रर किया गया,
अहमद बिन बुवैही दैलमी यानी मोईदुदुदौला की इस इजाद जो 351 हिजरी में हुई, शियाओं ने यहां तक रिवाज दिया कि आज कल के शिया का यह अकीदा है कि ईद गदीर का दर्जा ईद उल अजहा से ज़्यादा बुलंद है,
साभार: Umair Salafi Al Hindi