Tuesday, October 6, 2020

ज़िन्दगी में अपने दिल की बहुत सी बातें दिल ही में रह जाती

 



ज़िन्दगी में अपने दिल की बहुत सी बातें दिल ही में रह जाती हैं हम किसी से नहीं कर पाते क्यूंकि हमें हमारे मेयार का सुनने वाला नहीं मिलता ,

हर रिश्ता हर शख्स हमसे वही सुनना चाहता है जो उसे अच्छा लगता है,
अगर कोई सख्स हमें समझ सकता है, तो वह हम खुद है इसीलिए अपना ख्याल खुद रखें, पांच वक़्त की नमाज़ के बाद अल्लाह से बातें करें,
चलते फिरते, उठते बैठते अल्लाह को याद करें उसको अपना हाल सुनाएं,
साभार: बहन सबा यूसुफज़ई