Saturday, October 3, 2020

सुसाइड कबीरा गुनाहों में से है




सुसाइड कबीरा गुनाहों में से है
नबी ए करीम मुहम्मद (sws) ने फ़रमाया:
" जो अपने आपको गला घोंटकर मारता है वह जहन्नुम में अपना गला घोंटता रहेगा और जो शख्स भाला चुभोकर अपनी जान देता है वह जहन्नुम में अपने आपको भाला मारता रहेगा "
(सही बुखारी किताब उल जनायेज 1365,5778)
नबी ए करीम मुहम्मद (sws) ने फ़रमाया:
"अल्लाह ताला ने फ़रमाया : मेरे बंदे ने अपनी जान मुझसे पहले खुद ली, इसलिए मैंने उस पर जन्नत हराम कर दी "
( सही बुखारी 1364, 3463)
सही मुस्लिम किताब उल जनायेज़ 2262 में है
"नबी ए करीम मुहम्मद (sws) ने खुदकुशी करने वाले की नमाज़ ए जनाजा नहीं पढ़ी"
इसलिए उलेमा को चाहिए कि ऐसे लोगों की नमाज़ ए जनाजा में शरीक ना हों ताकि बाक़ी लोगों को सबक हासिल हो,
साभार : Umair Salafi Al Hindi