Sunday, October 11, 2020

मैं तुमसे एक बात करने आया हूं

 




हज़रत आयशा (Ra) से रिवायत है के जब रसूल अल्लाह मुहम्मद (Sws) को बीवियों को इख्तियार देने का हुकम दिया गया तो आपने मुझसे शुरुआत करते हुए फरमाया:
" मैं तुमसे एक बात करने आया हूं, तुम पर लाज़िम है के जब तक अपने मां बाप से मशवरा ना कर लो तुम जल्दी मत करना,"
हजरत आयशा कहती हैं:-" आपको मालूम है मेरे मां बाप मुझे आपसे अलग होने का मशवरा नहीं देंगे"
फिर हज़रत आयशा ने फरमाया :- अल्लाह ताला फरमाता है
: یٰۤاَیُّہَا النَّبِیُّ قُلۡ لِّاَزۡوَاجِکَ ...(الأحزاب28-29)
मैंने कहा:- मैं किस मसले में मा बाप से मशवरा करूं ?? मैं तो अल्लाह, उसके रसूल और आखिरत का घर चाहती हूं...
(अस सिलसिला अस साहीहा हदीस 1939)