Wednesday, October 14, 2020

बुरे ख्वाब बयान करने की मुमानियत!!

 


बुरे ख्वाब बयान करने की मुमानियत!!

बुरे ख्वाब शैतान की तरफ से होते है इसलिए लोगों से बयान ना करें
अबू सुफयान ( जाबिर से ) बयान करते हैं उन्होंने कहा :-
एक आदमी रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) के पास आया, आप खुतबा दे रहे थे, उसने कहा :- अल्लाह के रसूल ! मैंने रात एक ख्वाब देखा, के मेरी गर्दन काट दी गई और मेरा सर गिर गया है (और लुड़क गया है ) मैं उसके पीछे गया और उसे पकड़ कर वापस लगा लिया,
रसूल अल्लाह मुहम्मद (sws) मुस्कुरा दिए और फरमाने लगे:
" जब शैतान तुम में से किसी के साथ नींद में खेलें तो वह उसे लोगों से बयान ना करे "
(अस सिलसिला अस साहीहा हदीस 248)