Monday, November 30, 2020

एलिसन से किसी ने पूछा




 एलिसन से किसी ने पूछा

" आप इतने खामोश कैसे रहते हैं ??"
एलिसन ने कहा :-" मैं बेवकूफ लोगों से बहस नहीं करता "
पूछा :-" फिर क्या करते हैं ?? "
एलिसन बोला:- मैं उन्हें जवाब देता हूं कि " आप ठीक कह रहें हैं "
पूछने वाले ने कहा :-" फिर भी अपनी बात या अपना मौकफ मनवाने के लिए उसे राज़ी करने के लिए आपको उसे कोई दलील कोई जवाज़ तो देना चाहिए "
इस पर एलिसन ने पूछने वाले को तारीखी जवाब दिया
" आप ठीक कह रहे हैं " 😀😀😀
व्यंग्य
साभार: Umair Salafi Al Hindi