आपकी ज़िन्दगी में बहुत से लोग शामिल होते हैं , हर वह शख्स जो आपकी ज़िन्दगी में कदम रखता है उसके आने का कोई ना कोई मकसद होता है,
कुछ लोग आपको मुहब्बत करना सीखा देते हैं, तो कुछ लोग मुहब्बत निभाना और कुछ लोग इजहार ए मुहब्बत के मुख्तलिफ अंदाज़ सिखा जाते हैं,
कुछ सब्र करना सिखा जाते हैं तो कुछ ख्वाब देखना, और कुछ लोग उन्ही ख्वाब को पूरा करने का हौसला दे जाते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी के असल मायने या मफ़हूम समझा देते हैं तो कुछ ज़िन्दगी गुजारने के बजाए आपको ज़िन्दगी जीने का फन दे जाते हैं,
और कुछ लोग आपको ज़ात ए इलाही की मारिफ़त अता कर जाते हैं,
हर इंसान आपको कुछ ना कुछ सिखाने के लिए आता है, कुछ अदबी दोस्त, तो कुछ फिक्री, कुछ लोग आपकी क्रेज़ी और वाइल्ड साइड देखते हैं,
तो कुछ के साथ आप अपनी रूह को बांट लेते हैं, लेकिन काबिल गौर ओ फिक्र बात ये है के..
हर इंसान एक तय शुदा वक़्त के लिए आता है और उसके बाद आपकी ज़िन्दगी से चला जाता है, मगर अपना किरदार अदा कर के जाता है, आपको कुछ सिखा करके जाता है, आपसे कुछ सीख के जाता है,
हर उस फूल के शुक्र गुज़ार बने और हर उस पत्थर के भी जो आपको कुछ सिखा गया,
हर बा वफा इंसान के भी के वह आपके यकीन को अगली मंज़िल दे गया और बेवफा इंसान के भी के वह आपको अगली मर्तबा के लिए मुहतात कर गया,
हर महरबान इंसान के भी के वह रहमदिली सिखा गया, और हर सख्त मिजाज़ इंसान के भी के वह उसी रहमदिली की अहमियत समझा गया,
हर मुहब्बत देने वाले के भी के उसने दुनिया के इतने लोगों में आपको चाहा और छोड़ के जाने वाले के भी के उनकी वजह से आपने दूसरों को आने का मौका दिया,
कुछ लोगों के साथ गुजारे हुए लमहात भुलाना नामुमकिन होता है, तो कुछ के साथ गुजारे हुए लमहात आप भुला देना चाहते हैं,
और कुछ के साथ गुजारे हुए लमहात आप बार बार याद करके मुस्कुराना चाहते हैं,
अल्लाह बराह ए रास्त वह किरदार आपको अता नहीं करता बल्कि आपके इर्द गिर्द वह हालात, वह वाकयात और वह लोग पैदा करता है जिनसे मिलकर आपका वजूद उस किरदार में ढल जाता है, और आपको वह सब मिल जाता है जिसकी आप तमन्ना करते है ,
क्यूंकि ये ज़िन्दगी तो मुहब्बत करने के लिए भी बहुत छोटी है,
तर्जुमा: Umair Salafi Al Hindi
Blog:islamicleaks.com